सभी दसवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं को स्कॉलर्स ग्लोबल शिक्षण संस्थान की ओर से परीक्षा के लिये शुभ कामनाएं।जीवन स्वयं में एक परीक्षा है ,,इस लिए इस छोटी सी आरंभिक परीक्षा को लेकर कोई तनाव न ले,पर्याप्त नींद ले,शाकाहारी भोजन करे,दूध दही छाछ पिये और मन से पढ़ाई करें।आप अपना बेहतर दें । बहुत अच्छे अंक लाना अच्छी बात है पर जो इसे एक प्रेशर की तरह लेते है वो इसे एक चुनोती की तरह लें जिसका आप अपनी क्षमता के आधार पर सामना करें और परिणाम की चिंता से मुक्त हो कर परीक्षा दें।जीवन बेहद सुंदर है और इसमे आप के लिये ऐसे अनेक अवसर भरे पड़े है जिसके लिये आप सुयोग्य हैं।
तो डर के आगे जीत है
जीवन एक संगीत है....
तो डर के आगे जीत है
जीवन एक संगीत है....
No comments:
Post a Comment